सदफ हामिद, भोपाल। भारी बारिश ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाई है। किसानों की फसलें चौपट हो गई, लोगों के घर जमींदोज हो गए, मवेशी बाढ़ में बह गए। कई इलाके ऐसे हैं जहां लोगों के पास अब सर छिपाने के लिए छत भी मौजूद नहीं है। बारिश से हुए नुकसान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 12 जिलों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। सीएम के निर्देश पर टास्क फोर्स बनाई गई है साथ ही केंद्रीय दल ने भी निरीक्षण किया है। जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा रही है।

मंत्री पटेल ने बताया कि फसल बीमा की प्रीमियम जमा करने की मियाद बढ़ाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से फोन पर बात की है। एक पत्र लिखकर भी फसल बीमा की प्रीमियम की मियाद बढ़ाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा साल 2021-22 हेतु कृषकों के पंजीयन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 भारत सरकार ने नियत की गई थी। बारिश के चलते कई किसान पंजीयन नहीं कर पाए। अब समय बढ़ाने की मांग की गई है। करीब 25 लाख ऋणी किसानों ने फसल बीमा में पंजीयन करवाया गया। गत वर्ष लगभग 45 लाख किसानों ने खरीफ़ 2020 का फसल बीमा करवाया गया था।