हेमंत शर्मा, इंदौर। भय्यू महाराज के करोड़ों के ट्रस्ट का विवाद गहराता जा रहा है. भय्यू महाराज की बेटी कुहु ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कुहु ने खुद की जान को खतरा बताया है और सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : कारोबारियों से धोखाधड़ी करने वाला यूपी का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, वीआईपी कार देख नहीं रोकती थी पुलिस
कुहू का आरोप है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर उसे ट्रस्टी बनाया गया है. कुहू ने कहा कि मुझे फर्जी तरीके से ट्रस्टी बनाया गया है. 9 नए ट्रस्टियों की नियुक्ति पर उन्होंने सवाल खड़ा किया है. कुहू ने वित्तीय गड़बड़ की आशंका भी जताई है. वहीं कुहू के वकील ने रजिस्ट्रार दफ्तर के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें : मूंग खरीदी को लेकर पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- शिवराज जी किसान के बेटे बनकर किसानों की कर रहे हैं हत्या
बता दें कि कुहु भय्यू महाराज की पहली पत्नी की बेटी हैं. उनका भय्यू महाराज कू दूसरी पत्नी आयुषी से ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है. 12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उनके ही सेवादार रहे तीन लोगों को पुलिस ने महाराज को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक