प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास (Gouri Shanker Shrivas) ने अपने फेसबुक (Facebook) में एक पोस्ट लिखा. उसमें उन्होंने कहा कि ‘निगम मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष की सनसनीख़ेज़ रास-लीला वाला वीडियो किसको किसको देखना है?’ इस पोस्ट के बाद इस पोस्ट में कमेंट की बाढ़ आ गई. कुछ ने कहा ‘भैया… पर्सनल भेज दीजिए’, तो कुछ ने कहा ‘बार डांसर के रास लीला हमको भी दे दो’.
इसी पोस्ट में कुछ लोगों ने अपना मोबाइल नंबर भी बीजेपी नेता को दे दिए जैसे उन्हें लगा हो कि कोई अश्लील सीडी वायरल हो गई हो. इसी पोस्ट में कुछ लोगों ने वो लिंक भी पोस्ट कर दी, जिसमें कथित रूप से भवन निर्माण एवं कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति का Reel बना सामान्य वीडियो पोस्ट कर दिया. ये वीडियो भी गौरी शंकर अग्रवाल के नाम से बनी एक फेसबुक आईडी में पोस्ट किया गया है.
ये है वो Reel, जिसके बाद मचा बवाल
इसके बाद अपनी छवि खराब होती देख कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल (Sunny Agrawal) थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने अपना कुर्ता उतार दिया. थोड़ी देर तक तो थानेदार भी सन्न रह गए कि ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने अपना कुर्ता उतार दिया. थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता ने अपने हाथ में बने टैटू को दिखाया और पुलिस समेत अपने समर्थकों को बताया कि उनके हाथ में जैसे टैटू है और वीडियो में जो टैटू बना है उसमें जमीन-आसमान का अंतर है. फिर अपने कुर्ता उतारी वाली तस्वीर भी कांग्रेस नेता ने खुद ही पोस्ट करते हुए लिखा है कि
उन्होंने अपनी छवि खराब करने के आरोप में बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के खिलाफ थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद श्रीवास ने लिखा है कि