लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। महामाया माइंस के सामने किसानों का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है. किसान अपनी फसल को बचाने के लिए बोइरडीही जलाशय से पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीएसपी प्रबंधन इस बात पर राजी नहीं हो रहा है.

धरने पर बैठे माइंस एरिया में रहने किसानों का कहना है कि क्षेत्र में बोइरडीही जलाशय है, जिसका पानी हमारे खेतों को मिल जाए तो  कम बारिश होने के खराब हो रही हमारी फसल बच जाएगी. लेकिन बीएसपी प्रबंधन हमारी बात नहीं मान रहा है. उन्होंने कहा कि कल सात घंटे के चक्काजाम किया था, जिसके बाद आज बीएसपी प्रंबधक, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, दल्लीराजहरा सीएसपी, सिंचाई विभाग के साथ हमारी 12 सदस्यीय टीम ने चर्चा की थी. बीएसपी प्रबंधन ने पानी देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद फिर हम किसान बैठे हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नही होती है, हम सड़क पर ही बैठेंगे.

बता दें कि डौंडी विकासखंड के ग्राम आडेझर, कोटागांव, खैरवही, मलकुवर, सलाईटोला सहित 12 गांवों के बड़ी संख्या में किसान इस आंदोलन में शामिल हैं. इनमें रोहित महला, सरपंच भीखम भूआर्य, पुष्पा कोर्राम, गिरधारी कोटपरहिया, बुढ़ान सिंह, धनसिंह नायक कामत, अशोक टेमरिया कोटा गांव, सरजू राम बरसेल, लखन बढ़ई, झुमुक भंडारी, ठाकुर राम रावटे, हेमबती, कुलदीप, शांति बाई तारम, ललेसर बाई कोसमा, धनमत बाई तारम, हेमिन बाई भूआर्य, होलिका बाई कोसमा, राधा बाई भूआर्य के साथ लगभग हजार किसान धरने में बैठे हैं.