दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India ने एक शानदार स्कीम लॉन्च किया है. इसे कोलैटरल फ्री पर्सनल लोन कहा जाता है. दरअसल, इस खास लोन में बैंक अपने कस्टमर और कस्टमर के परिवार वालों के लिए कोरोना के इलाज के खर्चों को कवर करती है.

SBI के अनुसार, शानदार स्कीम कवच पर्सनल लोन का मकसद ग्राहकों को कोरोना से कारण होने वाले खर्चों से राहत दिलाने का है. इस लोन के तहत बैंक ग्राहक और उनके परिवार वालों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी.

इसे भी पढ़ें – IPL से पहले सामने आया MS धोनी का नया लुक, रॉकस्टार के रूप में दिखे खिलाड़ी …

जानें किसे मिलेगा लाभ?

SBI की इस शानदार स्कीम में लोन लेते वक्त ग्राहकों को किसी तरह की संपत्ति जमा करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके तहत 5 साल तक के लिए 5 लाख का लोन दिया जाएगा. वहीं लोन का मिनिमम 25 हजार तक का लोन लिया जा सकता है, जिसकी ब्याज दर 8.5% रहेगी.

किसे मिल सकता है लोन?

बैंक ने कहा कि यह लोन ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा और सुविधाजनक है, क्योंकि इसमें लोन के 3 महीने की अवधि के बाद भी तीन महीने तक लोन मोरेटोरियम समय का प्रावधान रखा गया है और इसमें ब्याज दर भी बहुत कम है. SBI ने 1 अप्रैल 2021 से इस लोन की सुविधा शुरू की है. इस लोन की सबसे बड़ी खासियत है, कि इस स्कीम का फायदा उन लोगों को भी मिलेगा उन्हें किसी तरह का वेतन नहीं मिलता है.

इसे भी पढ़ें- ‘बिग बॉस’ के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने किए शॉकिंग खुलासे, जानिए डार्केस्ट सीक्रेट्स …

ऐसे करें आवेदन 

इस लोन का लाभ पेंशन पाने वाले लोग भी उठा सकते हैं. बैंक ने स्कीम के जरिए कोविड-19 में लोन के पहले किए गए मेडिकल के खर्चों को भी शामिल करने का फैसला लिया है. बैंक उन खर्चों का भी Reimbursement देगा. कवच पर्सनल लोन लेने के लिए SBI की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है.