राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस में उपचुनाव में अपना दम दिखाने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच शनिवार को उपचुनाव को लेकर सीएम हाउस में बीजेपी की बैठक का चल रही है.

इसे भी पढ़ें : वैक्सिनेशन महाअभियान को लेकर CM शिवराज ने बुलाई अहम बैठक, दूसरे चरण को लेकर मंत्रियों समेत अधिकारियों से की चर्चा

जानकारी के मुताबिक बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत उपचुनाव प्रभारी और सह प्रभारी भी मौजूद हैं. बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें : MP में देश विरोधी नारे लगने पर BJP विधायक का बयान, कहा- मां का दूध पिया है तो कुछ दिन तालिबान में गुजारे

बता दें कि प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना के कारण निधन से सीट खाली हुई हैं. जोबट सीट पर कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद से सीट खाली हुई है. रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है.

इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक