राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मामले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का एक बयान सामने आया है. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि मां का दूध पिया है तो कोई कुछ दिन तालिबान में गुजारे, वहां जाकर रहकर दिखाए.

कुचल दिया जाएगा: BJP विधायक

पूर्व प्रोटेम्मट स्पीकर एवं बीजेपी विधायक ने कहा कि यह देश बाबा साहेब द्वारा बनाए संविधान से चलेगा. जो भारत विरोधी नारे लगाएगा उसे कुचल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन्हें तालिबानी पसंद है वो तालिबान में कुछ दिन तालिबान में गुजारे.

इसे भी पढ़ें : रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के सुपरवाइजर के साथ कट्टे की नोंक पर लूट, तीन गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री ने बताया निंदनीय

इसके अलावा ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो भी तालिबान के समर्थन में बोल रहा है वह निश्चित ही निंदनीय है. बोलने वाले हर किसी को अपना दायित्व समझना चाहिए.

सिर कलम करके लाओ: करणी सेना

वहीं दूसरी तरफ उज्जैन में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह का विवादित बयान सामने आया है. शिवप्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को हम निकालकर मारेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए कहा कि जहां भी इस तरह के देश द्रोही दिखे उन्हें मारने में कतई देर न करें. चाहे तो उनकी सिर कलम करके ले आओ.

इसे भी पढ़ें : वैक्सिनेशन महाअभियान को लेकर CM शिवराज ने बुलाई अहम बैठक, दूसरे चरण को लेकर मंत्रियों समेत अधिकारियों से की चर्चा

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि उज्जैन में बीते रोज जीवाजीगंज और  खाराकुआं थाना क्षेत्र के गीता कॉलोनी मोहर्रम से एक दिन पहले ताजिया भ्रमण के दौरान भीड़ ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए. इस दौरान ‘या हुसैन’ के नारों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया. इन नारों से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 की पहचान कर ली गई है. इनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक

 

The best way to overcome joint pain at home

आंखों की रोशनी बढाने और चश्मा हटाने (उतारने) के उपाय।