अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में हुई सबसे बड़ी डकैती में शामिल और मास्टरमाइंड कुख्यात बदमाश राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, पिछले दिनों राकेश बिश्नोई उर्फ चोटी और उसके अन्य साथियों ने खमलाय गांव में हीरालाल पटेल के घर पर डकैती डाली थी। मास्टमाइंड राकेश को छिपावड थाना पुलिस ने बाबर गांव की गुफा से धर दबोचा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर, पिस्तौल और जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस की मानें तो जब्त मेफेड्रोन पाउडर की कीतम करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है।

8 साल की बच्ची से रेप का मामला: करणी सेना ने स्कूल का किया घेराव, बुलडोजर चलाने के साथ आरोपी को फांसी देने की मांग  

फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ छिपावड थाने में तीन केस दर्ज हैं। जबकि कई अन्य जिलों और राज्यों में आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। बता दें कि नर्मदापुरम संभाग के आईजी ने आरोपी के गिरफ्तारी पर 30 हजार इनाम भी घोषित किया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

नौकर ने की आमिर खान की हत्या: इस वजह से उतारा था मौत के घाट, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H