सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में 25 और 26 अगस्त को महावैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण है। इस अभियान में एक दिन में 20 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। महावैक्सीनेशन अभियान के लिए राजधानी भोपाल में 700 सेंटर बनाए गए हैं।
इसे भी पढे़ं : मौसम : MP में अब भारी बारिश से राहत, कई इलाकों में रहेगा आसमान साफ
बता दें कि राजधानी में रहवासी क्षेत्र में मोबाइल वैन चलाई जाएगी। यह वैन वहां तक पहुंचेगी जहां लोग आने में सक्षम नहीं है। मोबाइल वैन के जरिए बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों का वैक्सीनेशन होगा। अभियान के तहत ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाएगा जिन्होंने समय से दूसरा डोज नहीं लगवाया।
इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरी, इस रणनीति के तहत उतरेगी मैदान में
महाअभियान को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। उन्होने इस बारे में कहा है कि 25 और 26 अगस्त को महावैक्सीनेशन अभियान कार्यक्रम रखा गया है। क्सीन ही संक्रमण की चेन को तोड़ सकता है। अभी तक 4 करोड़ 51 लाख लोगों को रिकॉर्ड वैक्सीनेट कर चुके हैं। दूसरे डोजको लेकर लोगों में उदासीनता है। सेकंड डोजको लेकर तत्तपरता बरती जाएगी।
इसे भी पढे़ं : भाई बहन का रिश्ता बना हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 1968 से मुस्लिम भाई अपनी हिंदू बहन से बंधवा रहा है राखी
सभी कोरोना वॉलिंटियर के मोबाइल पर पूरी डिटेल भेजी जाएगी। किस एरिया में कौनसे हितग्राही हैं जिन्होंने समय पूरा होने पर दूसरा डॉज़ नहीं लगवाया। उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सेकण्ड डोजलगवाना ज़रूरी है, तभी फायदा होगा। वैक्सीनेशन को लेकर नवाचार किये जा रहे हूं। बुजुर्ग, गर्भवती को जाने में दिक्कत है तो वैन घर जाकर वैक्सीन लगाएगी।