सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से अब लोगों को राहत मिलेगी। प्रदेश में अगले 24 घंटे तेज बारिश नहीं होगी। कई इलाकों में आसमान साफ रहेगा और बारिश से राहत मिलेगी।

इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरी, इस रणनीति के तहत उतरेगी मैदान में

बंगाल में मानसून कमजोर पड़ चुका है, जिसके कारण मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार नहीं है। प्रदेश के अधिकांश इलाके साफ रहेंगे। लेकिन अभी भी प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

इसे भी पढे़ं : भाई बहन का रिश्ता बना हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 1968 से मुस्लिम भाई अपनी हिंदू बहन से बंधवा रहा है राखी