सदफ हामिद, भोपाल। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा फेसबुक पेज पर भगवान चित्रगुप्त का कार्टून लगाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऑफीशियल फेसबुक पेज पर भगवान चित्रगुप्त का कार्टून लगाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विश्वास सारंग ने पत्र में लिखा है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने ऑफीशियल फेसबुक पेज पर अपनी वॉल पर एक कार्टून लगाया था। इस कार्टून से सनातन धर्मावलियों की भावनाएं आहत हुई हैं। संपूर्ण देश में कायस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त को अपना आराध्य मानता है। भगवान चित्रगुप्त के कार्टून से कायस्थ समाज की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
इसे भी पढे़ं : मौसम : MP में अब भारी बारिश से राहत, कई इलाकों में रहेगा आसमान साफ
विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि आजकल देखने में आया है कि कोई भी हिन्दुओं के देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने लगता है, लेकिन किसी सरकारी विभाग या कंपनी द्वारा देवताओं का मजाक उड़ाना बहुत बेहद आपत्तिजनक और घोर निंदनीय है।
इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरी, इस रणनीति के तहत उतरेगी मैदान में
विश्वास कैलाश सारंग ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में मांग करते हुए कहा कि भगवान चित्रगुप्त के कार्टून को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के फेसबुक वॉल पर जिन-जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की सहमति से लगाया गया था।उन पर कार्रवाई की जाये जिससे भविष्य में हिन्दू देवी-देवताओं को कोई भी अपमानित न कर सके।
इसे भी पढे़ं : भाई बहन का रिश्ता बना हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 1968 से मुस्लिम भाई अपनी हिंदू बहन से बंधवा रहा है राखी
मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि जिन्होने यह हिमाकत की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फोटो हटा ली गई है, लेकिन कार्रवाई जरूर की जाएगी।
इसे भी पढे़ं : यहां दिव्यांग नाबालिग के साथ आरोपी ने किया अप्राकृतिक कृत्य, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक