सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में आज व्यापारियों ने सराफा बाजार बंद करने का फैसला लिया है. सराफा बाजार बंद होने से पूरे प्रदेशभर में लगभग 125 करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा. यह निर्णय हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड (एचयूआइडी) की अनिवार्यता के विरोध में है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : जन्मदिन पर लाइसेंसी बंदूक से चली गोली, युवक की मौत

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि हॉल मार्किंग की अनिवार्यता लेने के लिए व्यापारियों को यूनिक एचयूआइडी लेना अनिवार्य है. लेकिन इसकी जटिल प्रक्रिया के कारण सराफा कारोबारी काफी परेशान हैं. समस्या के समाधान करने को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, यह नया नियम व्यापारियों और कारीगरों के लिए फांसीवादी कानून है, इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : रक्षाबंधन के अगले दिन दो युवकों की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus