प्रतीक चौहान. रायपुर. कलेक्टोरेट परिसर की पार्किंग व्यवस्था में सुधार लाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर प्रशासन ने मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया है. लेकिन आलम ये है कि यहां मुख्यमंत्री के पार्किंग लोकार्पण करने के बाद भी यहां पार्किंग व्यवस्था सुधर नहीं पाई है. कलेक्टर परिसर में अब भी दफ्तर के गेट तक  गाड़ी पार्क की जा रही है. जबकि यहां शासकीय वाहनों की पार्किंग टेंडर नियमों के मुताबिक निःशुल्क है.

 अभी कलेक्टर परिसर, एसएसपी दफ्तर, जिला पंचायत कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस, रेड क्रास सोसायटी के गेट के सामने तक गाड़ियां पार्क की हुई है. कलेक्टर परिसर में कई बड़े अधिकारियों की भी गाड़ी उनके दफ्तर के सामने ही खड़ी है. अब भला यहां अधिकारी खुद अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे तो भला आम जनता क्यों नहीं. यही कारण है कि पार्किंग व्यवस्था अब भी जस की तस बनी हुई है.

जाने क्या कहा कलेक्टर ने

सड़क सुरक्षा की मीटिंग आज ही होनी है. इस मीटिंग में पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे. जिसके बाद ये व्यवस्था सुधर जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में 8-10 दिन का वक्त लग सकता है.
सौरभ कुमार, कलेक्टर रायपुर