नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक ने कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया है. WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि भारत में कोरोना महामारी एक तरह से स्थानिकता के चरण में प्रवेश कर रहा है. जहां पर कोरोना के मध्यम और निम्न स्तर का संक्रमण जारी है.
डॉ. सौम्या अवस्था ने बताया कि स्थानिक अवस्था तब होती है जब कोई भी आबादी किसी भी वायरस के साथ रहना सीख जाती है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का तकनीकी समूह भारत की कोवैक्सीन को उसके अधिकृत टीकों में शामिल करने की मंजूरी देने के लिए संतुष्ट होगा. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि सितंबर तक कोवैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि भारत के आकार और अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंख्या की विविधता और लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विकसित प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए उन्होंने कहा कि भारत में काफी लम्बे समय तक कोरोना का संक्रमण जारी रहेगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों तक इसी तरह से कोरोना महामारी में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आईआईटी कानपुर का बड़ा दावा, जानिए क्या कहा…
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम कह सकते हैं कि हम कोरोना महामारी के स्थानिकता के चरण में पहुंच चुके हैं. इसके साथ उन्होंने कहा अभी भारत में फिलहाल निम्न और मध्यम तरह का संक्रमण जारी है. कोरोना संक्रमण की भारत में रफ़्तार काफी समय से स्थिर दिख रही है. यह देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आगे भी ऐसे ही उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
Read more – 37,593 Fresh Infections Reported; 648 Deaths Observed in 24 Hours
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक