शिवम मिश्रा. रायपुर. जिन लोगों के मोबाइल गुमे है उनके लिए रायपुर पुलिस ने एक नेक काम किया है. नेक काम ये कि पुलिस ने 50 नग मोबाइल बरामद किए है और जल्द ही और फोन बरामद किए जाने की उम्मीद है.

गुम मोबाईल फोन की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था.

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल रायपुर की तकनीकी टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया.

सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा विगत 1 माह में आवेदकों के गुम हुए कुल 50 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया. सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा कुल 50 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 10,00,000 (दस लाख रूपये) बरामद कर आज बुधवार को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया किया.