संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ती महंगाई और बिजली दरों को लेकर प्रदर्शन में भैंस के आगे बीन बजाना युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया. कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता कानून समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व CM कमलनाथ ने अधिकारी-कर्मचारियों को दी चुनौती, कहा- BJP का बिल्ला लेकर काम मत करो! मंत्री ने इस बयान को बताया शर्मनाक
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पशु क्रूरता कानून समेत धारा 147, 188 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले के घेराव की भी कोशिश की थी. जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक कांग्रेस के अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें : मौन रैली में लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने DIG को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि कल यानी बुधवार को भोपाल में युवक कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बिजली की बढ़ती दरों को लेकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में कार्यकर्ता भैंस लेकर पहुंचे थे. जहां भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक