कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बारिश से खराब हुई ग्वालियर की सड़कों पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया है कि बारिश के पहले सड़कों का पेंच वर्क ठीक तरह से नहीं किया गया. जिसके कारण सड़कें उखड़ गई हैं.

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि बारिश के पहले ग्वालियर की सड़कें ठीक करने का दावा निगम के द्वारा किया गया था, लेकिन बारिश के बाद लगभग 94 किलोमीटर की सड़क खराब हो गई हैं. जिन्हें ठीक करने के लिए लगभग 80 करोड़ से अधिक की राशि चाहिए है. ऐसे में उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं बारिश के पहले पेंचवर्क ठीक तरह से नहीं किया गया, यही कारण है कि यह सड़क उखड़ गई.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में 3 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, दंबगों पर लगाया जमीन कब्जा कर लेने का आरोप

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि यह सड़कें दुरुस्त हो जानी चाहिए. यदि 10 दिन में सड़कें ठीक नहीं होती तो, जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : नूरी खान की अगस्त क्रांति पदयात्रा पहुंची भोपाल, समापन पर कमलनाथ ने किया कार्यकर्ताओं संबोधित, कहा- BJP विभाजन की राजनीति कर रही है

गौरतलब है कि बारिश के चलते ग्वालियर शहर की 94 किलोमीटर की 71 सड़कें उखड़ गई है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इन सड़कों के सुधार के लिए ग्वालियर संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने 17 प्रमुख सड़कों को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए थे, लेकिन निगम के पास पैसे न होने की वजह से अब तक सड़के ठीक होने का कारण काम शुरू नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें : KBC 13 : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट शीट पर पहुंची MP की ये महिला SI, पहले प्रयास में ही मिली सफलता

बताया यह जा रहा है कि इन सारी सड़कों को ठीक करने के लिए लगभग 87 करोड़ का खर्चा आएगा. वर्तमान में निगम के पास इतना फंड नहीं है. सरकार से फंड लेने के लिए निगम आयुक्त ने नगरी प्रशासन विभाग को पत्र भेजा है. उम्मीद है कि जल्द ही यह पैसा आवंटित होगा और उसके बाद ग्वालियर वासी एक बार फिर बेहतरीन सड़कों पर सफर कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी राष्ट्र विरोधी बयानों के साथ मिलीभगत दर्शाती है