सदफ हामिद, भोपाल। प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान की 15 अगस्त से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से निकाली गई अगस्त क्रांति पदयात्रा आज भोपाल पहुंच चुकी है. नूरी खान की यात्रा पीसीसी कार्यालय पहुंची. जहां पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया. इस यात्रा का आज भोपाल में समापन है, जिसमें कमलनाथ शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : KBC 13 : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट शीट पर पहुंची MP की ये महिला SI, पहले प्रयास में ही मिली सफलता

कांग्रेस की अगस्त क्रांति पदयात्रा भोपाल पहुंचने पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया. कमलनाथ ने यात्रा के समापन पर सभा को संबोधति करते हुए पदयात्रा के लिए नूरी खान को बधाई दी और कहा कि पूरे प्रदेश में एक संदेश गया है.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की क्रांति पदयात्रा पर मंत्री सारंग ने बोला हमला, भगवा को मन-मस्तिष्क में स्थापित करने की दी नसीहत

कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी किसी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम लेकर बताएं जो आजादी के आंदोलन में शामिल हुआ हो. नाम नहीं ले पाएंगे, लेकिन आज हमें राष्ट्रभक्त का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का संदेश देश की संस्कृति को बचाना है, हमारे देश के संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, धर्म रिश्ता समाज भाषा को जोड़ने की संस्कृति है.

इसे भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी राष्ट्र विरोधी बयानों के साथ मिलीभगत दर्शाती है

कमलनाथ ने कहा कि आज हमारे देश की संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. बीजेपी विभाजन की राजनीति कर रही है. सबका अलग पहनावा था, लेकिन संस्कृति एक थी. महंगाई बढ़ रही है पेट्रोल 200 लीटर चला जाएगा, तब भी भाजपा कहेगी महंगाई नहीं है. आज का नौजवान रोजगार चाहता है, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे.

इसे भी पढ़ें : MP में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, CM शिवराज ने की राज्य शोध ज्ञान फाउंडेशन स्थापित करने की घोषणा, कुलपतियों को दी ये हिदायत…

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने 15 अगस्त को बाबा महाकाल नगरी उज्जैन से निकली कांग्रेस की अगस्त क्रांति पदयात्रा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में समाप्त हुई. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, रसोई गैस के बड़े दामों को लेकर कांग्रेस ने उज्जैन से यह यात्रा शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन