लखनऊ. बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ का नौंवा  दीक्षांत समारोह गुरुवार को शाम 5:00 बजे होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे. राष्ट्रपति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर  माल्यार्पण करेंगे. माल्यार्पण के बाद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में अकादमिक शोभायात्रा के साथ समारोह शुरू होगा. राष्ट्रपति मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे. समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे.

दीक्षांत तीन सत्रों में ऑनलाइन/ऑफलाइन/ब्लेंडेड मोड से आयोजित होगा. पहले सत्र में समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 यूनिवर्सिटी टॉपर (2 स्नातक, 2  परास्नातक और 2 एमफिल, प्रत्येक कोर्स में 1 एससी/एसटी और 1 ओपन कैटेगरी) एक आरडी सोनकर पुरस्कार और एक डीएससी की मानद उपाधि सोनम वांगचुक को प्रदान करेंगे.

इसके बाद शाम 6 बजे से दूसरे सत्र का आयोजन होगा. दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि सोनम वांगचुक होंगे. इसमें सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधिधारकों को डिग्री प्रदान की जाएगी. तीसरा सत्र रात्रि 8 बजे से आयोजित होगा, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी.