रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बार फिर नाबालिग के खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. यहां बकायदा पंचायत बैठाकर नाबालिग का खरीद फरोख्त किया जा रहा था. हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी जीजा अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें : मौन रैली में लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने DIG को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, पूरा मामला जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के दाबिया गांव गांव का है. जहां एक नाबालिग अपनी बहन के बच्चों के देखरेख के लिए जीजा के घर रह रही थी. इस दौरान जीजा पर नाबालिग के दुष्कर्म का भी आरोप लगा है. जीजा ने नाबालिग को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद से नाबालिग जीजा के घर पर ही रहने लगी थी.

इसे भी पढ़ें : पूर्व CM कमलनाथ ने अधिकारी-कर्मचारियों को दी चुनौती, कहा- BJP का बिल्ला लेकर काम मत करो! मंत्री ने इस बयान को बताया शर्मनाक

वहीं मामले की जानकारी नाबालिग के परिजनों को लेकर तो वह बच्ची को अपने घर ले गए थे, लेकिन गांव के राजू अवासिया, मोहन गिरवाल, मलछिया समेत तीन चार लोगों ने बच्ची के माता-पिता पर दबाव डालकर गांव के ही एक लड़के से उस लड़की की शादी करना चाह रहे थे. जहां पंचायत बैठाकर नाबालिग को बेचने का दाम तय किया गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग को डेढ़ लाख रुपए में बेचने की बात हुई थी. लेकिन पैसे का लेनदेन नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें : प्रदर्शन में भैंस के आगे बीन बजाना युवक कांग्रेस को पड़ा भारी, कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज

परिजनों की शिकायत पर महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं खरीद फरोख्त करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि दुष्कर्म का आरोपी जीजा अभी फरार बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें