कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अधिकारियों को धमकी देने वाले बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है. मंत्री तोमर ने कहा कि सत्ता चले जाने से कमलनाथ जी खिसियाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन इंदौर पहुंचे CM शिवराज, खजराना टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों को चेतावनी दी है. कोई भी कानून से बड़ा नहीं हो सकता है. सत्ता चले जाने से कमलनाथ जी खिसियाए हुए हैं. यही कारण है कि वो अधिकारियों को धमकी देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ दिन में सपने देखने वाले आदमी हैं. यदि उन्हें कुछ गलत लगता है तो वह कानून का दरवाजा खटखटाएं, जनता के बीच जाए उन्हें बताए, लेकिन कमलनाथ भाजपा सरकार में शायद खुद के गलत काम न होने से काफी परेशान हैं, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे और धमकी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पूर्व CM कमलनाथ ने अधिकारी-कर्मचारियों को दी चुनौती, कहा- BJP का बिल्ला लेकर काम मत करो! मंत्री ने इस बयान को बताया शर्मनाक

वहीं बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने भी कमलनाथ पर पलटवार किया है. रजनीश ने कहा कि कमलनाथ के आदेश पर प्रशासनिक अमला नहीं चलेगा. बीजेपी के मुख्यमंत्री और मंत्री के आदेश पर प्रशासन चलेगा. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जनता के लिए और नियमों के आधार पर प्रशासन चलेगा. बीजेपी नेताओं के एजेंडे और आदेश पर प्रशासन नहीं चलेगा.

इसे भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले किसानों ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किलें, सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर निकले हजारों किसान, सरकार को दी ये चेतावनी

आपको बता दें कि कमलनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि डेढ़ साल बचे हैं. दो साल बाद सरकार बदलते ही सब देखा जायेग. उन्होंने कहा कि रिटायर हो जाओगे तो भी फाइल खुल सकती है. बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर काम मत करो. पुलिस से कहा कि अपनी वर्दी की इज्जत करिए, पार्टी की नहीं.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें