नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक में भारत की भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने शनिवार को महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 3-2 से पराजित किया. अब वह गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं.

जीत के बाद भाविना पटेल ने कहा कि ‘मैंने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया है. अगर आप चाह लें तो कुछ भी असंभव नहीं होता.’

इसे भी पढ़े- BIG NEWS: विदेशी मुद्रा भंडार में 2.47 अरब डॉलर की गिरावट, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व 

गुजरात के मेहसाणा की भाविना पटेल अब खिताबी मुकाबले में 29 अगस्त को उतरेंगी, जहां उनका सामना चीन की झाउ यिंग से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:15 बजे शुरू होगा.

शुक्रवार को पैरालंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई थीं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराकर टेबल टेनिस में भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था.

इसे भी पढ़े- गरीब परिवार की लड़की अब महिला क्रिकेट टीम में दिखाएगी कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ की थी शानदार गेंदबाजी

शुक्रवार को ही भाविना ने अंतिम 16 मुकाबले में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को 12-10, 13-11, 11- 6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. वह पैरालंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं.

इसे भी पढ़े- अच्छी खबर: भारत ने एक दिन में 1 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई