हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दंगे भड़काने का प्रयास करवाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खजराना पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरोपी किस संगठन से जुड़े हैं, इसकी जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें ः संस्कारधानी के बेटे ने बढ़ाया देश और प्रदेश के का मान, एकलव्य अवार्ड के लिए हुए चयनित
एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि 4 लोग इंदौर में बड़े दंगे भड़काने की साजिश कर रहे थे और गोरिल्ला टेक्निक के जरिए शहर का माहौल बिगाड़ने वाले थे. इसके पहले ही पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों ही आरोपियों की भूमिका एसडीपीआई और एसडीपीएस से है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः हनीट्रैप मामले में आरोपी अभिषेक और आरती दयाल को मिली जमानत, कोर्ट ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ा
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी जावेद खान अल्तमस इमरान, अंसारी सैयद इमरान अली सोशल मीडिया के माध्यम अफवाह फैला रहे थे. पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के बाद इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों ही आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि चारों ही आरोपियों पर दंगा भड़काने के मामले में एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः इस सरकारी अस्पताल में आज से शुरु होगा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन, डोनर बन पत्नी बचाएगी पति की जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक