मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां हाइवे पर बाइक के फिसलने के बाद कंटेनर चढ़ने से नाना-नानी समेत नातिन की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें ः कबाड़ी वाले से जबरदस्ती धार्मिक नारे लगवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, IPC की कई धाराओं में FIR दर्ज
घटना ब्यावरा शहर के नजदीक आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे-3 की है. जहां काचरी गांव निवासी 53 साल के कालू बाइक से भाटखेड़ी गांव में सत्संग में जा रहे थे. उनके साथ पत्नी रामकन्या बाई (50) और तीन साल की नातिन जीविका भी थी. इस दौरान बाईपास पर अचानक बाइक फिसल गई. जिससे तीनों गिर गए और पीछे से कंटनेर के पहिए के नीचे आ गए.
इसे भी पढ़ें ः MP में बिजली संकट पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने CM शिवराज की Twitter पर शेयर की लालटेन वाली फोटो, कहा- बाजार में ये आम हो गई है!
बताया जा रहा है कि नाना-नानी के साथ नातिन जीविका भी सत्संग में जा रही थी, लेकिन अचानक बाइक फिसली और मासूम समेत तीन लोग सड़क पर गिर गए. गिरते ही पीछे से आ रहे तेज गति कंटेनर ने इन्हें रौंद दिया. ट्रक का पहिया सिर पर से गुजरने से तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने CM शिवराज को बताया हवाहवाई मुख्यमंत्री, विधायक ने कहा- ‘मामा को जेट पसंद है’
वहीं इस मामले में ब्यावरा देहात पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार हुए कंटेनर के ड्राइवर की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक