रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर ने यूनानी चिकित्सा अधिकारी, यूनानी चिकित्सक, सहायक संचालक रेशम, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी कर दी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत यूनानी चिकित्सा अधिकारी, यूनानी चिकित्सक के 30 पदों के लिए कुल 105 अभ्यर्थियों के आवेदन ऑनलाइन मिले हैं, जिनका इंटरव्यू लिया जाना है. इन पदों पर परीक्षा 5 अक्टूबर 2017 को हुई थी.

वहीं ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक रेशम के कुल 8 पदों के ऑनलाइन लिखित परीक्षा परिणाम के मद्देनजर साक्षात्कार के लिए 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. लिखित परीक्षा 24 मार्च 2017 को हुई थी.

3 फरवरी 2017 को तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्रंथपाल और क्रीड़ाधिकारी के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई थी. अब ग्रंथपाल के 28 पदों के लिए 55 अभ्यर्थी और क्रीड़ाधिकारी के 7 पदों के लिए 16 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है.

यानि इन सभी के 73 पदों के लिए 200 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू 9 जनवरी 2018 से 11 जनवरी 2018 तक 4 बोर्ड में सुबह और दोपहर 2 पालियों में होगा. पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली का समय दोपहर 1 बजे से है.