शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तैयारी को लेकर दोनों ही राजनीति पार्टी जुट गई है. जहां एक और कांग्रेस युवाओं को साधने के लिए कोशिश कर रही है. वहीं अब युवक कांग्रेस के बाद बाल कांग्रेस का गठन होने जा रहा है. जिसका जल्द प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने बाल कांग्रेस गठन को लेकर सवाल उठाया है. सारंग का कहना है इसके जरिए बच्चों को देश विरोधी सियासत ना सिखा दी जाए.

इसे भी पढ़ें ः अपहरण कर नाबालिक युवती को जलाया जिंदा, पुल के नीचे मिली अधजली लाश, अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज

प्रदेश में युवा वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस अपना अभियान शुरू करने जा रही है. मगर इस बार युवा कांग्रेस के नाम पर नहीं बल्कि बाल कांग्रेस के नाम पर. 16 से 20 वर्ष की आयु के नए युवाओं को जोड़ने के लिए 14 सितंबर से पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है. बाल कांग्रेस का प्रभारी पूर्व मंत्री बाला बच्चन को बनाया गया है. जो पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर बच्चों को सदस्यता दिलाती नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें ः अपनी ही सरकार पर फिर बरसे विधायक नारायण त्रिपाठी, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, कहा- बिजली BJP को ले डूबेगी

कांग्रेस इसके जरिए अपनी विचारधारा का पाठ पढ़ाएगी साथ ही कांग्रेस पार्टी ने देश और प्रदेश के लिए क्या-क्या कार्य किए हैं. इसको भी बाल कांग्रेस के माध्यम से युवा वर्ग के बच्चों को पाठ पढ़ाने की कोशिश की जाएगी. हालांकि इस बाल कांग्रेस गठन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने टारगेट भी दिया है. बाल कांग्रेस के सदस्यता अभियान में करीब एक लाख युवा बच्चों को जोड़ने पर फोकस किया जाएगा, प्रदेश सरकार के मंत्री के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने पटलवार किया है और कहा है कि जो घृणा फैलाई जा रही है उस विचारधारा को खत्म करने के लिए इसका गठन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे