सदफ हामिद, भोपाल। इंदौर में दंगों की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का तालिबानी कनेक्शन सामने आया है। आरोपियों के पास से मिले कई अहम सुराग से इसका खुलासा हुआ है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपियों के पास से 200 आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज,पेनड्राइव मिली है। वहाट्सएप चैट मिले हैं जिनमें पाकिस्तान से ही नहीं बल्कि तालिबान से भी बातचीत के संकेत आएं हैं, उसकी जांच हो रही है।

आरोपी

उसे वेरीफाई कराया जा रहा है, गंभीर प्रकार का यह मामला सामने है। हमने इंदौर को अलर्ट मोड पर किया है, इसके जैसे प्रकरण सामने आएंगे पुलिस आगे कार्रवाई करेगी, लेकिन सख्ती के साथ में करेंगे। हमारी सीमाएं और कई जांच के विषय हैं। देशद्रोह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तालिबानी सोच भी मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं होगी। जांच के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी और तभी यह पकड़े गए हैं, आगे भी लोग पकड़े जाएंगे।

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : राजस्थान में बड़ा हादसा, उज्जैन के 12 लोगों की मौत, 6 गंभीर

आपको बता दें तीन दिन पहले इंदौर की खजराना पुलिस ने दंगों की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था।आरोपी जावेद खान, अल्तमस, इमरान अंसारी, सैयद इमरान अली सोशल मीडिया के माध्यम अफवाह फैला रहे थे। इंदौर एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक चारों आरोपी इंदौर में बड़े दंगे भड़काने की साजिश कर रहे थे और गोरिल्ला टेक्निक के जरिए शहर का माहौल बिगाड़ने वाले थे। लेकिन इससे पहले कि वे कामयाब हो पाते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें ः इंदौर में दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले 4 गिरफ्तार, गोरिल्ला टेक्निक के जरिए शहर का माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे आरोपी