राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में सर्व आदिवासी समाज ने दुर्गुकोंदल थाने का घेराव कर चक्काजाम किया था. इसके बाद दुर्गूकोंदल थाना प्रभारी पीडी चंद्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है. उनके जगह पर सुशील पटेल को दुर्गूकोंदल का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा उप निरीक्षक भिषेद पिस्दा को सिकसोड़ थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
दरअसल पिछले कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि दुर्गुकोंदल थाना परिसर में इमारती लकड़ी संग्रह की गई है. उससे फर्नीचर निर्माण किया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करने की मांग क्षेत्र के ग्रामीण लगातार वन विभाग से कर रहे थे. लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.
जिससे नाराज होकर आज सर्व आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर रैली की शक्ल में दुर्गुकोंदल थाने का घेराव कर पहुंच गए. परिसर की जांच करने की मांग करने लगे. ग्रामीण थाना के मुख्य द्वार के सामने बैठे हुए थे. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने पखांजुर भानुप्रतापपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
एसडीओपी भानुप्रतापपुर प्रशांत पैकरा मौके पर हैं. उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ को भी थाना परिसर के सामने तैनात किया गया है. अब थाना प्रभारी को हटाने की सूचना के बाद ग्रामीण चक्काजाम से उठ गए हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक