सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली का संकट दिन- प्रतिदिन गहराता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. कई-कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है. कोयले की कमी के कारण उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. इसी बीच बिजली संकट को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बयान सामने आया है. प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि न ही प्रदेश में बिजली का संकट है और न ही बिजली कटौती हो रही है. जबकि सरकार के ही गृहमंत्री ने प्रदेश में बिजली संकट की बात स्वीकार की है.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश का कोई विधायक बता दे, किसके यहां 18 से 20 घंटे की बिजली की कटौती हो रही है, मैं खुद मौके पर जाकर देखूंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार का बिजली का कोई संकट नहीं है और न ही बिजली की कटौती हो रही है.
इसे भी पढ़ें ः हाईकोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती पर उठाए सवाल, कहा- अयोग्यों और अक्षम लोगों की भर्ती से बच्चों को हो रहा नुकसान
ऊर्जा मंत्री कर रहे विभाग का बचाव
प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कहा कि कोई भी विधायक बिजली कटौती के सबूत दे तो तत्काल कार्रवाई होगी. जनता की सेवा में कोई कमी रह गई तो मंत्री हो या अधिकारी पर नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि कोयला खदानों में बारिश का पानी भरने और मेंटिनेंस के चलते कहीं-कहीं 1 से 2 घंटे की कटौती की गई थी.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर: अंधेरे में डूब सकता है MP, सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में बचा सिर्फ 5 दिनों का कोयला
बीजेपी विधायकों ने लिखा सरकार को पत्र
दरअसल, विपक्ष से लेकर पक्ष ने प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सरकार को आड़े हाथ ले रही है. वहीं बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और राकेश गिरी ने भी पत्र लिखकर अपनी ही सरकार से बिजली कटौती बंद करने की मांग की है. जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्यु पर सवाल उठाने के बाद अब सरकार ने भी माना है कि बिजली संकट है.
इसे भी पढ़ें ः बिजली संकट को BJP विधायक ने बताया भगवान का प्रकोप, कहा- हमारे हाथ में कुछ नहीं है!
गृहमंत्री ने माना प्रदेश में है बिजली संकट
बता दें कि गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिजली संकट को स्वीकार करते हुए कहा है कि बिजली संकट है और 5 दिन में बिजली संकट दूर हो जाएगा. बिजली संकट इसलिए है क्योंकि पावर प्लांट में तकनीकी दिक्कते आईं हैं, बारिश और कोयले की कमी के कारण बिजली कटौती हो रही है.
इसे भी पढ़ें ः व्यापम आरक्षक भर्ती घोटाला मामले में 8 दोषी करार, कोर्ट ने 2 आरोपियों को किया बरी
झूठ परोस रही सरकार: नाथ
प्रदेश में बिजली संकट को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर है. वहीं एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ”पूरे प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती जारी, ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में घंटो बिजली ग़ायब, कई हिस्से घंटो अंधेरे में प्रदेश में कोयले का भी भारी संकट, उत्पादन प्रभावित, माँग व आपूर्ति में भारी अंतर लेकिन इन सब बातों से बेख़बर ज़िम्मेदार सच्चाई स्वीकारने की बजाय अभी भी झूठ परोस रहे है? कह रहे है कि प्रदेश में कोई बिजली का संकट नही.”
पूरे प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती जारी, ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में घंटो बिजली
ग़ायब, कई हिस्से घंटो अंधेरे में प्रदेश में कोयले
का भी भारी संकट, उत्पादन प्रभावित, माँग व आपूर्ति में भारी अंतर लेकिन इन सब बातों से बेख़बर ज़िम्मेदार सच्चाई स्वीकारने की बजाय…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 31, 2021
पावर प्लांट में कोयला सप्लाई बंद
गौरतलब है कि कोयला कंपनी ने सरकारी भुगतान नहीं होने पर सप्लाई बंद कर दी है. वहीं सिंगाजी पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन आधा हो गया है. सिंगाजी पावर प्लांट की 2400 MW में से 1200 MW की बिजली उत्पादन इकाइयां भी बंद हैं. जबकि संजय गांधी पावर प्लांट में भी कोयला खत्म होने की कगार पर है. फिलहाल प्रदेश में बिजली की जरुरत 10 हजार MW है, लेकिन 8 हजार ही उपलब्ध है. इन दोनों पावर प्लांट से बिजली उत्पादन रुकने से बिजली का संकट और गहरा सकता है.
इसे भी पढ़ें ः इंदौर में दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले 4 गिरफ्तार, गोरिल्ला टेक्निक के जरिए शहर का माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे आरोपी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक