रायपुर. माना स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा में अब लोगों को 8 मिनट तक फ्री पार्किंग की सुविधा मिलेगी. आज उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. आपको बता दें कि पूर्व में फ्री पार्किंग की सुविधा 5 मिनट थी. 5 मिनट के बाद लोगों से 55 रूपये वसूल कर ली जाती थी. पार्किंग टाइम के विवाद को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से समय बढ़ाने मांग थी.
माना विमानतल में पार्किंग टाइम को लेकर लगातार विवाद की स्थति निर्मित हो रही थी. आये दिन इस बात की शिकायतें ग्राहक पंचायत में की जा रही थी.छत्तीसगढ़ ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सचिव रविकांत जायसवाल ने बताया कि 8 मिनट फ्री पार्किंग सुविधा की विमानतल में बाकायदा अब सूचना बोर्ड लगाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पार्किंग विभाग के द्वारा 8 मिनट पार्किंग के भीतर शुल्क मांगे जाने की शिकायत तत्काल ग्राहक पंचायत में दर्ज कराएँ.