शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ट्रेन में चोरी करने वाले महासमुंद के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 29 अगस्त को महिला का हैंड बैग पार किया था. बैग में रखे 70 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपए नगद बरामद किया है. जीआरपी पुलिस की ने कार्रवाई की है.