अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन जिले के पठारी ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर गोली चल गई. जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 3 घायल हैं. मृतक के परिजनों ने करीब 5 घण्टे जिला अस्पताल और सागर तिराहे पर जमकर हंगामा कर चक्काजाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- देश का PM हो गया है व्यापारी

परिजन रायसेन कोतवाली के टीआई जगदीश सिंह सिद्दू को हटाने और आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जिला मुख्यालय के सभी रास्ते सील कर दिए. जिला अस्पताल और पठारी गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें : CM शिवराज ने आगर-शाजापुर-नीमच के सिलेक्टेड डेवलपेर्स को दिया ‘लेटर ऑफ अवार्ड’, कहा- पानी नहीं गिरा इसलिए नहीं बनी बिजली

बताया जा रहा है कि घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई. जिसमें तहसील कार्यालय ने फरियादी पक्ष के लोगों को जमीन से बेदखल करने का नोटिस जारी किया था. कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार रघुवंशी को हटा दिया है. वहीं पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए रायसेन कोतवाली के टीआई जगदीश सिंह सिद्धू को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : कोरोना के खतरे के बीच डेढ़ साल बाद मध्यप्रदेश के स्कूलों में बजी घंटी