जगदलपुर. सत्ता में वापसी करने के लिए बीजेपी ने प्रदेश में अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी तीन दिनों की चिंतन बैठक ले रही है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब तक ये समझ गया होगा कि झूठ को नींव बनाकर कांग्रेस सरकार में आई है. घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया.
जगदलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वे पत्रकारों को संबंधित कर रही है.
ढ़ाई साल का वक्त गुजर गया है
इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि ढ़ाई साल का वक़्त गुज़र गया है, बाक़ी बचे ढ़ाई सालों में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है, इस पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब तक ये समझ गया होगा कि झूठ को नींव बनाकर कांग्रेस सरकार में आई है. घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं और 2500 रुपए समर्थन मूल्य की राशि किसानों को दी जा रही है. लेकिन इसी राज्य में ढ़ाई सालों में पाँच सौ किसानों ने आत्महत्या की है. किसान धान बीज के लिए परेशान है, बिजली कटौती से परेशान है. किसानों के साथ ये कैसा न्याय है?
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में बेरोज़गारों को भत्ता देने की बात थी लेकिन ये आज तक नहीं दिया गया. पीएससी में भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है. बीजेपी की प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बिजली बिल हाफ़ करने का वादा किया था लेकिन अब टैरिफ़ बढ़ा दिया, ये कैसा न्याय है?
बीजेपी के भीतर ख़ामियों को लेकर डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि यह किसी भी संगठन में सतत चलने वाली प्रक्रिया है. चिंतन शिविर से कई बीजेपी नेताओं का नाम काटे जाने पर पुरंदेशवरी ने कहा कि किसी का नाम नहीं काटा गया है. कोई भी आ सकता है. पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों के बढ़ने पर कहा कि यूपीए सरकार में बेचे गए बांड की भरपाई भी तो केंद्र सरकार को करनी है. बीजेपी की स्ट्रेटरजी पर कहा कि यह मीडिया में चर्चा के लिए नहीं है.
जाने डी पुरंदेश्वरी ने और क्या-क्या कहा
- कांग्रेस सत्ता में जब आई थी तब ढाई ढाई साल का फ़ार्मूला था. लेकिन अब ढाई साल बाद सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने से रोकने दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है, जो खुद की पार्टी के चेहरे को धोखा देगा वह राज्य की जनता के साथ क्या करेगा.
- बीजेपी के लिए आदिवासी वोट बैंक नहीं है. हम आदिवासी का विकास चाहते हैं. हम आदिवासियों का सम्मान करते हैं.
- बीजेपी सत्ता में आने के लिए वोट बैंक पॉलिटिक्स नहीं करती.
जाने क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज संकट में है. अकाल की छाया के बीच किसान बिजली की कटौती से परेशान है. इस स्थिति के बीच कांग्रेस में कुर्सी दौड़ चल रही है. सत्ता की लड़ाई के लिए कांग्रेस की पराकाष्ठा दिख रही है.
उन्होंने कहा कि नारे लग रहे है छत्तीसगढ़ अड़ा है भूपेश साथ खड़ा है. दूसरी तरफ़ नारा है बाबा बाबा बोल रहा है छत्तीसगढ़ डोल रहा है. चिंतन करते-करते हमारे लिए भी ये चिंता है कि किस चेहरे को लेकर चिंता करे. कांग्रेस खुद कन्फ़्यूज़ है.
और क्या-क्या बोले डॉ रमन
- कांग्रेस ने घोषणा पत्र के ज़रिए राज्य की जनता को ठगा है. जनता सवाल पूछेगी जवाब तो देना होगा भूपेश जी. शराब बंदी का झूठा नाटक सरकार बंद करे.
- विकास के सारे काम ठप्प है. बस्तर इसका गवाह है.
- मैचिंग ग्रांट के पैसे नहीं देने से राज्य में ग़रीबों के 11 लाख मकान नहीं बन पा रहे.