मुंबई.  टीवीअभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर Siddharth Shukla का निधन हो गया है. मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ने गुरुवार को सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय फिट एक्टर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक अभिनेता Siddharth Shukla ने सोने से पहले कुछ दवाई खाई थी, जिसके बाद वो उठ ही नहीं पाए. कूपर हॉस्पिटल ने बाद में पुष्टि किया की Siddharth Shukla की मौत हार्ट अटैक से हो गई है.

इसे भी पढ़ें – Siddharth Shukla के निधन के बाद बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर, सेलेब्रिटिज ने जताया दुःख… 

दरअसल, जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ल के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैली, उनके फैंस में निराशा छा गई. जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इसे कूपर हॉस्पिटल से जोड़कर देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – नहीं रहे Siddharth Shukla, बालिका वधु से मिली थी पॉपुलैरिटी 

वहीं, honey4SSR ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, ‘पहले सुशांत सिंह राजपूत, अब सिद्धार्थ शुक्ला. वही सरकारी अस्पताल. इसके साथ ही उन्होंने CBI जांच की मांग की है. बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम भी कूपर हॉस्पिटल में ही किया गया था.

https://twitter.com/Honey4SSR/status/1433342565642747908

इसे भी पढ़ें – जाने-माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, हार्ट अटैक से मौत 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को भी निधन के बाद कूपर अस्पताल भेजा गया था. कूपर हॉस्पिटल में ही सुशांत सिंह का पोस्टमार्टम किया गया था.