हेमंत शर्मा, इंदौर। दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अल्तमश को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में सौंप दिया है। साथियों के साथ गिरफ्तार अल्तमश का पुलिस की जांच में पाकिस्तान के साथ ही तालिबान से कनेक्शन सामने आया था। इंदौर पुलिस की पूछताछ में अल्तमश के कई और राज सामने आने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले न्यायालय तीन अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज चुकी है।
आपको बता दें इंदौर पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में अल्तमश सहित 4 आरोपियों को दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन पर सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने और दंगे की साजिश करने का आरोप था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इंदौर पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। आरोपी अल्तमश के तार पाकिस्तान के साथ ही तालिबान से जुड़े मिले थे। आरोपी की लंबी बातचीत पाकिस्तान के कई नंबरों पर हुई थी।
अल्तमश के तार पाकिस्तान और तालिबान से जुड़ने के बाद इंदौर एसपी ने मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है। ये टीमें वाइस रिकॉर्डिंग और वाट्सअप चैटिंग की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी अल्तमश से पुलिस को और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें ः 15 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, घर से नाराज हो कर निकली थी लड़की
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक