भोपाल, सदफ हामिद। इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश में गाय पर एक बार फिर सियासत शुरु हो गई है. इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ हिंदुस्तान के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश में 3 हजार गौशाला बनाई है. वहीं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कसाईयों और गौ हत्या करने वालों के साथ रही है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने हरदा और होशंगाबाद में 25 गौशाला बनाई. कमलनाथ ने गाय चारे के लिए 20 रुपए अनुदान किया था, जिसे बीजेपी ने 3 रुपए कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुधनी में गाय सड़क पर बैठी रहती हैं. बीजेपी की सरकार 15 साल रही, लेकिन गायों के लिए कुछ नहीं किया. शर्मा ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हम प्रदेश में 5 हजार गौशाल और बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की हाईकोर्ट की टिप्पणी का MP के गृहमंत्री ने किया समर्थन, कांग्रेस ने कहा- समर्थन के लिए विशेष सत्र बुलाए सरकार

वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कसाईयों और गौहत्या करने वालों के साथ रही है. गौ माता कटती रहीं तब तक कांग्रेस ठीक है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 3 गौशाला भी नहीं बनाई, अगर गौशाला बनाई तो गाय सड़कों पर क्यों बैठ रही हैं.

इसे भी पढ़ें ः कबाड़ के बाद अब कचरे में मिली बड़े पैमाने पर कोरोना जांच किट, सीएमएचओ को निलंबित करने की मांग

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितनी भी गौशाला का निर्माण हो रहा है, भारत सरकार के मनरेगा और प्रदेश सरकार के फंड से हो रहा है. उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा को लेकर कानून लाए हैं, अगर कोई गौ माता की हत्या करता है तो गिरफ्तारी और 7 साल की सजा का भी प्रावधान है. शर्मा ने कहा, कांग्रेस झूठ बोलती है, कांग्रेस न इंसान की है, न पशुओं, न जानवरों की है, खुद का भला करती है.

इसे भी पढ़ें ः MP में सड़क हादसा ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

गौरतलब है कि  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि गाय का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है. गाय को भारत देश में मां के रूप में जाना जाता है और देवताओं की तरह उसकी होती पूजा है, इसलिए गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि गाय के संरक्षण को हिंदुओं का मौलिक अधिकार में शामिल किया जाए.

इसे भी पढ़ें ः कबाड़ के बाद अब कचरे में मिली बड़े पैमाने पर कोरोना जांच किट, सीएमएचओ को निलंबित करने की मांग