कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब, एक आदिवासी ने अस्पताल के वार्ड बॉय पर मलहमपट्टी करने एक एवज में 500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगा दिया. वहीं इस बात की भनक सहरियाक्रांति के कार्यकर्ताओं को लगने पर जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर सहरिया आदिवासियों का शोषण करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें ः MP में यहां पकड़ाया 2 करोड़ 34 लाख रुपए का गांजा, फिल्मी स्टाइल से आरोपी कर रहे थे तस्करी

दरअसल, राजकुमार आदिवासी घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती था. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसमें राजकुमार की ड्रैसिंग होने थी. जिसके लिए अस्पताल के कर्मचारी सुनील योगी ने दक्खो बाई से पहले 360 रुपए की मांग की, फिर उससे 500 रुपए ले लिए और पट्टी करने में न नुकुर करने लगा.

इसे भी पढ़ें ः गाय पर सियासत: पूर्व मंत्री बोले- कमलनाथ इकलौते CM जिन्होंने 3 हजार गौशाला बनाई, रामेश्वर शर्मा ने कहा- कांग्रेस का हाथ गौ हत्या और कसाईयों के साथ

आदिवासियों के द्वारा कई बार गुहार लगाने के बाद भी जब सुनील योगी ने पट्टी नहीं की तो आदिवासियों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. जिसकी भनक सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन को लग गई. संजय बेचैन ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल कर्मचारी को फटकार लगाई और तत्काल आदिवासियों के पैसे वापस करवाए. मामले की जानकारी जैसे ही सिविल सर्जन को लगी तो उन्होंने तत्काल कर्मचारी को निलम्बित कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः कबाड़ के बाद अब कचरे में मिली बड़े पैमाने पर कोरोना जांच किट, सीएमएचओ को निलंबित करने की मांग