शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों को बच्चों की पूरी फीस भरने की सलाह दी है।

परमार ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद अभिभावकों को पूरी फीस देना चाहिए। जब बच्चे पूरी चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो फीस भी पूरी देना चाहिए। सिर्फ कोरोना काल के लिए आदेश दिया गया था,  जब स्थिति सामान्य हो गई है तो फीस देना चाहिए। सरकार की तरफ से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश दिया गया था।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के मद्देनजर सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का स्कूलों को निर्देश दिया था। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके लिए कैंपेन चलाया जाएगा। कोरोना का आंकड़ा बढ़ता है तो बैठक करके स्कूल बंद करने का फैसला लिया जाएगा। स्कूल खोलना बहुत जरूरी था क्योंकि क्लास में ही अच्छी पढ़ाई हो सकती है। स्कूल संचालक अब पूरी फीस ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें ः बेरोजगारी पर सीएमआईई की रिपोर्ट ने बढ़ाया सियासी तापमान, सबसे बेरोजगार वाले राज्यों में MP का 10 वां स्थान, कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब