राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को केंद्रीय नेतृत्व ने अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने उमेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने क्लास के सबसे उद्दंड व्यक्ति को मॉनिटर बनाया है.
दरअसल, राष्ट्रीय आंदोलनों के लिए गठित कांग्रेस की कमेटी का दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को बवंडर कमेटी, हुड़दंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस में शकुनी जैसी मनोवृत्ति की तलाश हुई तो सोनिया की नजर दिग्वजिय सिंह पर अटक गई.
इसे भी पढ़ें ः भारतीय किसान संघ ने किया देश व्यापी आंदोलन का ऐलान, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा धरना
उमेश शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि दुर्गुणों में दिग्विजय सिंह का कोई सानी नहीं है. कांग्रेस ने क्लास के सबसे उद्दंड व्यक्ति को मॉनिटर बनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चोर के हाथ में चाबी देने की परंपरा है. दिग्विजय सिंह के हाथ में हांडी थमा दी है. अब कांग्रेस को चार कंधों की और जरुरत है.
इसे भी पढ़ें ः नायब तहसीलदार ने पत्नी से शराब के नशे में मारपीट कर घर से निकाला बाहर, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि पहले उनके पास राहुल गांधी के जिम्मेदारी थी. उनका क्या हाल है, फिर दिग्विजय सिंह के पास MP में कमलनाथ की जिम्मेदारी आई, क्या हाल है अपने देखा है. अब बहन प्रियंका गांधी की जिम्मेदारी है, देखते हैं क्या होता है.
गौरतलब है कि कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए कमेटी बनाई है. इस कमेटी का अध्यक्ष दिग्विजय सिंह को बनाया गया है. वह अब प्रियंका गांधी सहित कमेटी के अन्य 9 सदस्यों के साथ मिलकर आंदोलन का रोडमैप तैयार करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी भोपाल के 110 इलाकों में नहीं खुलेंगे नल, इस वजह से पानी सप्लाई रहेगी बाधित
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक