शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी की मौत के मामले पर गठित कांग्रेस के जांच दल की आज राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. कांग्रेस महासचिव केके मिश्रा ने बीजेपी पर राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है.

इसे भी पढ़ें ः बेरोजगारी पर सीएमआईई की रिपोर्ट ने बढ़ाया सियासी तापमान, सबसे बेरोजगार वाले राज्यों में MP का 10 वां स्थान, कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जांच दल के अध्यक्ष कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना की सत्यता जानी है. वहां के सरपंच पति ने पहले युवक को वाहन से टक्कर मारी और मारपीट की. जिसके बाद उसे मेटाडोर से बांधकर सड़क पर घसीटा गया. जिससे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी भोपाल के 110 इलाकों में नहीं खुलेंगे नल, इस वजह से पानी सप्लाई रहेगी बाधित

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि वीडियो सामने आने के पहले पुलिस किसी और को ही मुजरिम समझ रही थी, लेकिन जब वीडियो सामने आया तब जाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. भूरिया ने सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को सकलेचा द्वारा मामले को दबाने को कहा जा रहा था.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना के बाद अब डेंगू और मलेरिया ने बढ़ाई चिंता, जानिये क्या है प्रदेश का आंकड़ा

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इससे पहले भी आदिवासियों के खिलाफ लगातार प्रदेश में कई घटनाएं सामने आई हैं. अभी मामले में हताहत परिवार को चार लाख की आर्थिक मदद सरकार ने की है, लेकिन हमने 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की मांग की है.

इसे भी पढ़ें ः नीमच घटना पर कांग्रेस की गठित कमेटी ने जांच की पूरी, आज सौंपेंगे विस्तृत रिपोर्ट

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बिजली हुई गुल

बता दें कि कांग्रेस जांच की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पीपीसी की बिजली गुल हो गई. जिससे प्रेस कॉन्फ्रेंस 20 मिनट देरी से शुरु हुई. जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव केके मिश्रा ने बीजेपी राजनीतिक षडयंत्र रचने का आऱोप लगाया है. केके मिश्रा ने कहा कि सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को रुकवाने की साजिश की. जान बूझकर बिजली गई, कोई तकनीकी कारण नहीं था. उन्होंने कहा कि फोन लगाया और बिजली आ गई यानी कोई दिक्कत नहीं थी.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी भोपाल के 110 इलाकों में नहीं खुलेंगे नल, इस वजह से पानी सप्लाई रहेगी बाधित