शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग की नीति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने गौरीशंकर बिसेन की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार में ही ओबीसी आयोग का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने जेपी धनोपियो को अध्यक्ष बनाया था। हाईकोर्ट से जेपी धनोपिया को स्टे मिला हुआ है।

इसे भी पढे़ं : भारतीय किसान संघ ने किया देश व्यापी आंदोलन का ऐलान, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा धरना

केके मिश्रा ने कहा कि वर्तमान मे जेपी धनोपिया ही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष है। एक अध्यक्ष के रहते दूसरा अध्यक्ष नियुक्त करना असंवैधानिक है। सरकार का फैसला कोर्ट की अवमानना है।

इसे भी पढे़ं : नायब तहसीलदार ने पत्नी से शराब के नशे में मारपीट कर घर से निकाला बाहर, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

वहीं कांग्रेस की आपत्ति पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि धनोपिया अध्यक्ष होते तो अध्यक्ष का काम कर रहे होते। बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अल्पमत में नियुक्ति की थी। धनोपिया अब आयोग के अध्यक्ष नहीं थे। वो कांग्रेस के प्रवक्ता के नाते काम कर रहे हैं। अब आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन बनाए गए हैं।

इसे भी पढे़ं : एमपी के इस जिले में वैक्सीनेशन से जुड़े कर्मी 10 दिनों तक नहीं जा सकेंगे घर, होटल और धर्मशाला में बितानी होगी रात, निर्देश जारी