रायपुर. कवर्धा पैलेस में करीब 8 लोगों को बंधक बनाएं जाने की सूचना है. इसमें 3 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल है.

लल्लूराम डॉट कॉम को बंधक बनी महिला ने फोन कर ये जानकारी दी है और मदद भी मांगी है. फोन करने वाली महिला ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि वो लोग वहां पैलेस के अंदर शूटिंग करने पहुंचे थे. पहले उनकी ये बात हुई थी कि शूटिंग का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.

लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंची और शूटिंग शुरू की तो बाद में उन्हें ये कहा गया कि शूटिंग के 25-30 हजार रूपए देने पड़ेंगे.
लेकिन जब उन लोगों ने पैसे देने से मना किया तो उन्हें वहां बंधक बना लिया गया है और सूचना है कि उनपर कुत्ते भी छोड़े गए है.
इसके बाद बंधक बने लोगों ने पुलिस से मदद मांगी है.

इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने पैलेस के राजा योगेश्वर राज सिंह से उनके फोन नंबर पर संर्पक करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. कवर्धा एसपी से इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने बात की तो पता चला कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है, उन्होंने टीआई को पूरे मामले की जानकारी एकत्र करने और बंधकों की मदद करने के निर्देश दिए है.