कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में सफाई में लापरवाही को लेकर निगम उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 25 सफाई मित्रों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लंबे समय से अनुपस्थित तीन आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं हैं। वहीं गायब स्वास्थ्य अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी की गई।
इसे भी पढे़ं : कमलनाथ अपने उद्योगपति दोस्तों को गाय और गौशाला की जमीन बेचने की तैयारी में थे, बीजेपी सरकार ने प्रक्रिया को ध्वस्त किया – सारंग
दरअसल आज सुबह उपायुक्त स्वास्थ्य सतपाल सिंह चौहान चार वार्डों के निरीक्षण के लिए निकले थे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने 214 सफाई मित्रों में से 25 सफाई मित्रों को अनुपस्थित पाया। जिसको लेकर उपायुक्त ने अनुपस्थित सफाई मित्रों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लंबे समय से अनुपस्थित 3 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पवन धवल भी अनुपस्थित मिले। उनसे फोन पर भी बात नहीं हो पाई। जिसके बाद पवन धवल को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिए निर्देश दे दिए गए हैं।
इसे भी पढे़ं : हिंसक जानवर कौन ? 5 स्ट्रीट डॉग के मुंह पर एसिड डाला, तड़प-तड़प कर बेजुबानों की हुई मौत, अपराध दर्ज
बता दें कि निगमायुक्त आशीष तिवारी के निर्देश पर उपायुक्त स्वास्थ्य सतपाल सिंह चौहान ने चार वार्ड1, 4 ,5 और 33 का निरीक्षण किया था। जिसमें यह कार्रवाई की गई।
इसे भी पढे़ं : कोरोना के बाद डेंगू के डंक का खौफ, राजधानी में 100 से ज्यादा मरीज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक