सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना के बाद मध्य प्रदेश में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। राज्य के कई जिले डेंगू की चपेट में आ गए हैं। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 7 नए मरीज मिले हैं।

वहीं जीएमसी के 5 जूनियर डॉक्टर्स भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 19 जूनियर डॉक्टर्स में डेंगू जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। पुराने शहर से डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। भोपाल में डेंगू के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।