शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में गाय पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। विश्वास सारंग के आरोपों पर कांग्रेस के सेवड़ा से विधायक घनश्याम सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विश्वास सारंग ने जो आरोप लगाए हैं उसके उन्हें सबूत देना चाहिए। बिना सबूत के इस तरह के आरोप हास्यास्पद हैं।
सेवड़ा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार आने के बाद बीफ एक्सपोर्ट में देश नंबर वन है। बीजेपी से जुड़े लोग ही बीफ का व्यापार कर रहे हैं। कमलनाथ गायों का संरक्षण कर रहे थे, वो क्यों गायों को बेचेंगे। कमलनाथ सरकार में बड़ी संख्या में गौशाला बनाई गई थी।
आपको बता दें विश्वास सारंग ने आरोप लगाया था कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गाय और गौशाला की जमीनों का अपने उद्योगपति दोस्तों के साथ सौदा कर दिया था। वे उसे बेचने की तैयारी कर रहे थे लेकिन शिवराज सिंह चौहान की सरकार आ गई और उन्होंने पूरी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ अपने उद्योगपति दोस्तों को गाय और गौशाला की जमीन बेचने की तैयारी में थे, बीजेपी सरकार ने प्रक्रिया को ध्वस्त किया – सारंग
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक