सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर कांग्रेस ने मुद्दे को उछाला है. ओबीसी आरक्षण को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जहां कमलेश्वर पटेल ने आरक्षण को लेकर तमाम तरह की सफाई दी है.
इसे भी पढ़ें ः सत्ता के विधायक का सत्याग्रह: नारायण त्रिपाठी ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- बिजली पर गंभीर नहीं हुए तो शिवराज सरकार का हो जाएगा नाश
ओबीसी आरक्षण पर बात करते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सरकार की तरफ से जो बात कही जा रही थी कि ओबीसी आरक्षण केवल चुनाव के लिए था, ये सरासर गलत बात है, ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने ओबीसी वर्ग को ये आरक्षण दिया था. आरएसएस के कथित लोगों ने इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस कारण तीन भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी. जिससे 19 महीने बीजेपी की वजह से कई लोग आरक्षण से वंचित हो गए.
इसे भी पढ़ें ः मामूली बाइक की टक्कर में युवक की सरेराह की पिटाई, फिर अपहरण कर आरोपियों ने दी तालिबानी सजा, 4 गिरफ्तार
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि ऐसे वंचित लोगों को सरकार आरक्षण का लाभ दे, क्योंकि सरकार की वजह से ही ये लोग वंचित हो गए. पूर्व मंत्री ने सरकार के महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिन महाधिवक्ता ने कोर्ट में पिछड़ा वर्ग को धोखा दिया है, उसके बाद आज कहीं मैने पढ़ा कि उनको हाइकोर्ट में जज बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक