आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि कहीं भी किसी को तालिबानी सजा देने से नहीं डर रहे हैं. प्रदेश में रोजाना किसी न किसी जिले से क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं. हालात बद से बदतर बनते जा रहे हैं. ताजा मामला रीवा जिले सामने आया है. यहां बाइक की मामूली टक्कर में एक युवक को सारे राह 10 अपराधी चौराहे से मारते हुए अपहरण कर ले गए और फिर उसे तालिबानी सजा दी. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में उपचुनाव टलने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- हार के डर से टाला गया चुनाव

दरअसल, प्रदेश में आए दिन हो रही घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि बेखौफ अपराधी अपने आपको कानून से ऊपर मानने लगे हैं. पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही कानून की परवाह. पूरा मामला शहर के व्यस्ततम हॉस्पिटल चौक का है. जहां शुक्रवार की दोपहर पीड़ित अमित गुप्ता हॉस्पिटल चौक से गुजर रहा था. तभी उसकी बाइक में एक दूसरे बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने अमित से हर्जाने के रुपए मांगना शुरू कर दिया. रुपये ना देने पर 10 की संख्या में 5 बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने अमित का बीच चौराहे से अपहरण कर लिया और शहर से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर घंटो मारपीट की. अमित गुप्ता इनसे दया मांगता रहा लेकिन किसी को तरस नहीं आया. बेखौफ होकर ये अपराधी अमित को तालिबानी सजा देते रहे.

इसे भी पढ़ें ः मप्र में अभी नहीं होंगे उपचुनाव, बाढ़ और त्यौहारों के सीजन के चलते EC ने लिया फैसला

सारे राह अपहरण का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तलाश शुरू की. बताया जा रहा है कि पीड़ित शहर के हजारी चौक में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. जहां पुलिस पीड़ित तक पहुंची. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. जिसके बारद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इस अपराध में 10 से अधिक से लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. पुलिस जिनकी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट