दिल्ली. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विधानसभा के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. 30 सितंबर को बंगाल और ओडिशा में उपचुनाव कराए जाएंगे और वहीं, नतीजा 3 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चुनाव आयोग से लगातार चुनाव कराने की मांग कर रही थी.

30 सितंबर को यहाँ होंगे चुनाव?

बता दें कि चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर,समसेरगंज, और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला कर लिया है. वहीं, 30 सितंबर को ही ओडिशा  के पिपली में भी उपचुनाव होंगे. जबकि 3 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – Shehnaaz के भाई Shehbaz Gill ने लिखा इमोशनल पोस्ट, Insta DP पर लगाई Sidharth Shukla की फोटो …

क्यों अहम है बंगाल का उपचुनाव ?

दरअसल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए विधानसभा का चुनाव जीतना जरूरी है. बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान मई में हुआ था और ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया था.

वहीं, चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, यदि कोई मुख्यमंत्री किसी विधानसभा या फिर विधानपरिषद का सदस्य नहीं है तो फिर उसे 6 महीनों के अंदर किसी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें – Tokyo Paralympics : भारतीय पैराशूटर्स ने किया कमाल, मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर …

भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेगी ममता?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए विधानसभा उप-चुनाव का रास्ता खाली करते हुए राज्य की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस नेता शोभन देव ने विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वह भवानीपुर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. ऐसे में पूरी संभावना है कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगी.