रायपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर आज 5 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर यह सम्मान समारोह 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से वर्चुअल रूप से आयोजित होगा.
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने वाले डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड, जिला बस्तर में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं.
बच्चों को अंग्रेजी सुधारने के लिए किया नवाचार
बस्तर के वकावंड विकासखंड के गांव करपावंड में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के व्याख्याता डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल इस विद्यालय में पिछले 10 साल से लगातार आदिवासी वर्ग के बच्चों की अंग्रेजी को सुधारने के लिए नवाचार कर रहे हैं. आवासीय विद्यालय में आने वाले विभिन्न सामग्रियों साबुन, बिस्किट, चाकलेट, निरमा पाउडर आदि के रैपर में लिखे गए अंग्रेजी के शब्दों को बोलने का अभ्यास कराते रहे हैं.
डॉ प्रमोद का ये वीडियो जरूर देखें
उनका कहना है कि यहां के बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों का उच्चारण करने में दिक्कत होती थी, इस दिक्कत को दूर करने के लिए रोजमर्रा की बाजार से आने वाली चीजों के रैपर पर लिखे गए शब्दों को बार-बार उच्चारित कराया गया. इसका असर बच्चों के न सिर्फ बौद्धिक विकास के रूप में दिखा, बल्कि अंग्रेजी के प्रति भय दूर होने से उनके व्यक्तित्व विकास में भी बदलाव देखने को मिले.
यहां यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए इस वर्ष पूरे देश से 44 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के व्याख्याता डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला का चयन राज्य के लिए गौरव की बात है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक