नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ योगी सरकार पर विवादित बयान देने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. कुरैशी बीते दिन सपा सांसद आजम खां के रामपुर स्थित घर गए थे और वहां पर उनकी पत्नी से मुलाकात की थी. पूर्व राज्यपाल ने वहीं पर बयान दिया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

रामपुर में पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में राजद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. कुरैशी के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 124ए और 505 (1)(बी) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था.

जाने क्या था अजीज कुरैशी का वो विवादित बयान

कुरैशी के खिलाफ बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार के खिलाफ गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी शनिवार (4 सितंबर) रात सांसद आजम खां के घर पहुंचे और उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ. तजीन फात्मा से मुलाकात की. कुरैशी ने कहा कि कोरोना की वजह से वह डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकल सके, लेकिन आज अपनी भाभी के पास आए हैं.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने आजम खां पर ज्यादती की. सरकार ने जिस तरह आजम खां को प्रताड़ित किया, उसके लिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इस मामले में मैं लगातार बयान देता रहा हूं. अब भाभी से कहने आया था कि आप हिम्मत रखिए. लोग आपके साथ हैं. फतेह आपकी ही होगी.